Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

West Bengal: कलकत्ता हाई कोर्ट ने कोलकाता में ‘दुर्गा पूजा कार्निवल’ स्थल के पास निषेधाज्ञा रद्द की

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित होने वाले ‘दुर्गा पूजा कार्निवल’ स्थल के आस-पास के इलाकों में लागू निषेधाज्ञा को रद्द कर दिया। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश रेड रोड के पास कुछ सड़कों और इलाकों पर लागू किए गए थे, जहां मंगलवार की शाम को राज्य सरकार ‘पूजा कार्निवल’ आयोजित कर रही है। 

आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने मध्य कोलकाता में रानी रश्मोनी रोड के पास ‘द्रोह’ (विरोध) कार्निवल का ऐलान किया है। 

निषेधाज्ञा लागू किए जाने को चुनौती देने वाली जूनियर डॉक्टरों  की अर्जी पर जस्टिस रवि कृष्ण कपूर ने राज्य सरकार के लागू प्रतिबंध को खारिज कर दिया। पश्चिम बंगाल सरकार 2016 से दुर्गा ‘पूजा कार्निवल’ का आयोजन कर रही है, जिसमें कई पुरस्कार विजेता दुर्गा प्रतिमाओं का प्रदर्शन किया जाता है।