Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

कोलकाता रेप- मर्डर केस में सीबीआई की जांच... आखिर कब मिलेगा इंसाफ?

इंसाफ की मांग बढती जा रही है. कोलकाता से लेकर दिल्ली तक डॉक्टर सड़कों पर हैं. कहीं प्रोटेस्ट मार्च हो रहा है तो कहीं धरना प्रदर्शन. कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने सीबीआई दफ्तर से लेकर स्वास्थ मत्रांलय तक मार्च किया. वहीं दिल्ली में डॉक्टरों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट की ओर से सभी डॉक्टरों को वापस काम पर जाने के निर्देश जारी किए गए है. क्योंकि लगातार हो रहे प्रदर्शन के चलते स्वास्थ सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. मरीजों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है. 

सियासत भी चरम पर 
इस पूरी घटना पर सियासत बेहद तेज है. ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक ने मोर्चा खोल रखा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को मुसीबत बताया जा रहा है और इस्तीफे की भी मांग की जा रही है.

राज्यपाल ने भी जताई चिंता 
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल खुले शब्दों में राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जता रहे हैं. कोलकाता कांड के बाद दिल्ली पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की है और साथ ही रिपोर्ट भी दी है.