लखनऊ: पूर्वोत्तर अकादमी, शिलांग की ओर से पड़ोसी देश भूटान में 17वें अंतर्राष्ट्रीय लेखक मिलन शिविर आयोजित किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार डॉ मनीष शुक्ल को वर्ष 2024 का अंतराष्ट्रीय मानस हिन्दी सेवी सम्मान प्रदान किया गया। लेखक मिलन शिविर, भूटान के संयोजक डॉ अकेला भाई भारत- भूटान संस्कृति और साहित्य को प्रकृति प्रदत्त करार देते हुए भूटान संस्मरण जारी करने की घोषणा की। कार्यकारी अध्यक्ष शांति स्याल ने हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय संचार की प्रमुख भाषा बताया।
भारत भूटान लेखक शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल के साहित्यकार भी शामिल हुए। इस अवसर पर भूटान की राजधानी थिंपू के साथ सांस्कृतिक शहर पारो और फुटशोलिंग में कविता, लघुकथा सत्र के साथ शिक्षाविदों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। डॉ मनीष शुक्ल को उनके हाल ही में प्रकाशित कहानी संग्रह प्रोफेसर माँ के लाल के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर जयंत कर शर्मा, डॉ दिलीप अवस्थी, प्रोफेसर क्षत्रशाल सिंह, प्रोफेसर अनिल विश्वकर्मा, डॉ शब्बीर, डॉ अनीता सिंह, डॉ माधुरी वर्मा, पंकज शर्मा भी सम्मानित किए गए।