छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार शाम रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में नक्सली हमले में घायल एसटीएफ के जवानों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं। साय रायपुर शिविर में शहीद दो एसटीएफ जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली हमले में दो एसटीएफ जवान मारे गए और चार घायल हो गए। दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम में बुधवार रात आईईडी विस्फोट हुआ। उस वक्त सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम बीजापुर-सुकमा-दंतेवाड़ा जिलों के त्रि-जंक्शन पर जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान से लौट रही थी।