Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

'दुपहिया' के कलाकारों ने प्रोजेक्ट और अपने निजी सफर के बारे में खुलकर बात की

आगामी फिल्म "दुपहिया" के प्रतिभाशाली कलाकारों में रेणुका शहाणे, गजराज राव, स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में पीटीआई वीडियो के साथ अपने नवीनतम प्रोजेक्ट पर चर्चा की और अपने व्यक्तिगत सफ़र के बारे में जानकारी शेयर की।

अपनी गंभीर छवि के लिए जानी जाने वालीं रेणुका शहाणे ने कहा कि "दुपहिया" उनकी सामान्य भूमिकाओं से अलग है। वो एक ऐसा किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें उनका हास्य पक्ष दर्शकों के सामने आता है। रेणुका शहाणे अपनी अगली निर्देशन परियोजना पर भी काम कर रही हैं, जिसे वो एक ब्लैक कॉमेडी बताती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति आशुतोष राणा उस परियोजना का हिस्सा होंगे।

फिल्म "दुपहिया" दहेज के संवेदनशील विषय को संबोधित करती है। रेणुका शहाणे और उनकी टीम का कहना है कि फिल्म दहेज प्रथा को बढ़ावा या महिमामंडित नहीं करती है, बल्कि इसका उद्देश्य इस मुद्दे के बारे में बातचीत को बढ़ावा देना और जागरूकता बढ़ाना है। "लापता लेडीज़" से पहचान बनाने वाले स्पर्श श्रीवास्तव ने इंडस्ट्री की ओर से टाइपकास्ट किए जाने की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की।

ज्यादा विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाने की अपनी इच्छा जताते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे अवसर दुर्लभ हैं। हाल ही में "मेड इन हेवन" से सफलता का स्वाद चखने वाली शिवानी रघुवंशी ने बताया कि शो की सफलता के बाद उनकी ज़िंदगी कैसे बदल गई। भुवन अरोड़ा, जिन्होंने "फ़र्ज़ी" में शाहिद कपूर के साथ काम किया, ने बताया कि शो की सफलता के बाद उनकी ज़िंदगी कैसे बदल गई। उन्होंने प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए।

गजराज राव, जो अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, ने बातचीत में अपना ख़ास हास्य पेश किया। "दुपहिया" सात मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। "मसाबा मसाबा" की सोनम नायर द्वारा निर्देशित, नौ-एपिसोड का ये शो अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है।