Big Boss 19: बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया। इस हफ्ते टास्क की थीम थी ‘हॉन्टेड प्लेग्राउंड’। घरवालों को दो टीमों में बांटा गया था, और मलती चाहर व फरहाना भट्ट सुरक्षित होने के कारण उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया गया। नॉमिनेशन का तरीका था – किसी को पूल में धक्का देना।
मलती ने तान्या को दिया पूल में धक्का
मलती ने सबसे पहले अभिषेक को पूल में धक्का दिया, जिसने इसे मज़ाक में ले लिया। लेकिन जब मलती ने तान्या मित्तल को चुना, तो माहौल गंभीर हो गया। तान्या रो पड़ीं और उन्होंने कहा कि वो मलती से नाराज़ नहीं हैं, बस उन्हें बुरा लगा। मलती ने तान्या से कहा, “रो लो जितना रोना है, लेकिन अगर दोबारा करना पड़ा तो फिर से पूल में धक्का दूंगी।”
बाद में मलती ने गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी से बातचीत में कहा, “तान्या साड़ी पहनकर आई थी ताकि वो ध्यान खींच सके। उसे पता था कि टास्क में पूल में जाना है, फिर भी उसने साड़ी पहनी ताकि रिएक्शन मिले। ये सब ओवरएक्टिंग थी।”
नीलम बनाम गौरव: झगड़े से गूंजा घर
टास्क के दौरान गौरव खन्ना और नीलम गिरी के बीच भी तीखी बहस हो गई। गौरव ने कहा कि नीलम घर में ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं। इस पर नीलम भड़क गईं और बोलीं कि गौरव उनसे जलते हैं और वह उनसे ज्यादा एंटरटेनिंग हैं।
गौरव ने जवाब दिया कि नीलम कभी किसी ज़रूरी बात पर आवाज़ नहीं उठातीं और यहां तक कि घरवालों को “नीलम बचाओ आंदोलन” चलाना पड़ा था। इससे नीलम नाराज़ होकर कुकिंग ड्यूटी करने से इनकार कर दिया।
कप्तान फरहाना ने दी चेतावनी
कप्तान फरहाना भट्ट ने नीलम को चेतावनी दी कि अगर वह अपना काम नहीं करेंगी, तो उन्हें दो अतिरिक्त ड्यूटी और एक सज़ा दी जाएगी।
इस बीच शेहबाज़ बदेशा ने नीलम का पक्ष लिया, लेकिन फरहाना उनसे भी भिड़ गईं। शेहबाज़ ने कुनिक्का सदानंद पर तंज कसा कि उन्होंने नीलम का साथ नहीं दिया। कुनिक्का ने जवाब दिया कि अगर नीलम गलत हैं तो वो उनका समर्थन नहीं करेंगी।
टीम बेसिर हुई नॉमिनेट
टास्क खत्म होने पर टीम बेसिर हार गई। इस कारण ज़ीशान कादरी, नीलम, मृदुल तिवारी, बेसिर अली, अशनूर कौर और प्रणीत मोरे इस हफ्ते एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए।
एपिसोड के अंत में गौरव ने नीलम को समझाने की कोशिश की और कहा कि वो बातों को इतनी निजी तौर पर न लें।