Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

जैकलीन की मां के लिए सुकेश का खास तोहफा, बाली में बनवाया फूलों का गार्डन

तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। वो कई बार जेल से उसे लेटर लिख चुका है, जिसमें उसने अपने दिल की बातें शेयर की हैं। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक और खत वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये लेटर भी सुकेश ने जैकलीन के लिए ही लिखा है। इस लेटर में सुकेश ने बताया है कि उसने जैकलीन की मां की याद में बाली (Bali) में एक खूबसूरत लिली और ट्यूलिप का गार्डन बनवाया है। इसके साथ ही उसने कुछ ऐसी बातें भी लिखी हैं, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।

मां की याद में बनवाया गार्डन

ठग सुकेश, जिसे जैकलीन का कथित बॉयफ्रेंड कहा जाता है, ने अपने लेटर में एक्ट्रेस की मां के लिए खास बात लिखी है। सुकेश ने कहा, "मैंने बाली में एक जमीन का टुकड़ा लिया है, जहां खेती होती है। वहां एक प्राइवेट गार्डन बनाया है, जिसका नाम 'किम गार्डन' रखा है। ये गार्डन मैंने तुम्हारी मां की याद में बनवाया है। मैं तुम्हें इसे ईस्टर गिफ्ट के तौर पर दे रहा हूं।" इसके साथ ही सुकेश ने ताना मारते हुए लिखा,"तुम्हारे आसपास बहुत से लोग होंगे जो दिखाएंगे कि वो तुम्हारे साथ हैं, लेकिन वो ऐसा सिर्फ अपने फायदे के लिए करते हैं। उम्मीद करता हूं कि तुम्हें ये बात समझ में आ गई होगी।"

बेटी बनकर लौटेंगी तुम्हारी मां

अपने लेटर में सुकेश ने आगे लिखा,"मैं पूरी उम्मीद और यकीन के साथ कह सकता हूं कि तुम्हारी मां हमारी बेटी के रूप में दोबारा इस दुनिया में आएंगी।" उसने जैकलीन से कहा,"मैं सच में चाहता हूं कि तुम अपने पापा के साथ उस गार्डन को देखने जाओ, जो मैंने तुम्हें ईस्टर गिफ्ट के तौर पर दिया है और तुम्हारी मां को समर्पित किया है। मुझे यकीन है, वहां जाकर तुम उनकी मौजूदगी को महसूस कर पाओगी।"

6 अप्रैल को मां का निधन

जैकलीन फर्नांडीज की मां को 24 मार्च को स्ट्रोक आया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। 6 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मां की मौत से जैकलीन पूरी तरह टूट गई थीं। इतने बड़े सदमे के बाद हाल ही में, यानी मां के जाने के 14 दिन बाद, जैकलीन पहली बार लोगों के बीच नजर आईं। वो मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। ये पहली बार था जब वो मां के निधन के बाद किसी पब्लिक प्लेस पर दिखाई दीं।