Dhurandhar: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म "धुरंधर" की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज एक अच्छी फिल्म को नीचे नहीं गिरा सकती। रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी अभिनीत ये फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। दुनियाभर में ये 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।
श्रद्धा कपूर ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म देखना उनके लिए एक "अद्भुत अनुभव" रहा। उन्होंने लिखा, “आदित्यधर फिल्म्स की ‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट के लिए हमें तीन महीने तक इंतजार करवाना। हमारे साथ ऐसा मत कीजिए, कृपया रिलीज को पहले कर दीजिए,”
श्रद्धा ने लिखा, “क्या शानदार अनुभव था। सुबह शूटिंग नहीं होती तो कसम से अभी दोबारा देखने जाती...।" 38 साल की अभिनेत्री ने बताया कि कैसे नकारात्मक बातें भी फिल्म की सफलता को रोक नहीं पाईं। उन्होंने याद किया कि कैसे आदित्य धऱ की पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम को फिल्म की रिलीज से पहले इसके आसपास फैली “मनगढ़ंत विवादों” का खंडन करना पड़ा था।
ये फिल्म कंधार विमान अपहरण, 2001 में हुए संसद हमले और 26/11 मुंबई हमलों जैसी भू-राजनीतिक और आतंकी घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसका निर्माण आदित्य धर और लोकेश धर ने बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे के जियो स्टूडियोज के सहयोग से किया है।