Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Oscars 2025: 'नो अदर लैंड' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया

'नो अदर लैंड' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म इजरायल के कब्जे वाले दक्षिणी वेस्ट बैंक में स्थित फिलिस्तीनी गांवों की कहानी बताती है। इजरायली और फिलिस्तीनी फिल्म निर्माताओं ने मिलकर इसे बनाया है। ये डॉक्यूमेंट्री, कार्यकर्ता बेसल अद्रा की कहानी बयां करती है।

ये डॉक्यूमेंट्री कार्यकर्ता बेसल अद्रा की कहानी बयां करती है, जो पश्चिमी तट के दक्षिणी छोर पर स्थित अपने होमटाउन के विनाश को दस्तावेज करने के लिए गिरफ्तारी का जोखिम उठा रहे हैं। बेसल अद्रा की बात तब तक अनसुनी होती रहती हैं जब तक कि उसकी दोस्ती एक यहूदी इजरायली पत्रकार से नहीं हो जाती जो उसकी कहानी को दुनिया के सामने लाने में उसकी मदद करता है।

इजरायली पत्रकार और फिल्म निर्माता युवल अब्राहम ने कहा, "हमने ये फिल्म फिलिस्तीनियों और इजरायलियों के साथ मिलकर बनाई है, क्योंकि साथ मिलकर हमारी आवाजें मजबूत होती हैं।" उन्होंने अपनी स्पीच में देश की सरकार को "गाजा और उसके लोगों के क्रूर विनाश" के लिए दोषी ठहराया और उन्होंने हमास से सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने का आग्रह किया।

फिल्म फेस्टिवल सर्किट पर सफल प्रदर्शन के बाद "नो अदर लैंड" टॉप दावेदार बन गई। हालांकि 24 देशों में वितरण के लिए चुने जाने के बाद इसे कोई अमेरिकी वितरक नहीं मिला। ऑस्कर के लिए इसने "पोर्सिलेन वॉर", "शुगरकेन", "ब्लैक बॉक्स डायरीज" और "साउंडट्रैक टू ए कूप डी'एटैट" को शिकस्त दी। इस डॉक्यूमेंट्री को 2019 से 2023 के बीच चार साल में फिल्माया गया था। इसका निर्माण हमास द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर किए गए घातक हमले से कुछ दिन पहले पूरा हुआ था।