Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

सलमान खान ने मनोज कुमार पर कसा तंज, कहा- सलीम-जावेद से 'क्रांति' का क्रेडिट छीन लिया

सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी अभिनेता मनोज कुमार ने स्क्रीन राइटर डुओ जोड़ी सलीम-जावेद से "क्रांति" के लेखन का श्रेय छीन लिया। लेकिन बाद में उन्होंने 1981 की फिल्म "चना जोर गरम" के लेखन को एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक बताया, जो काले चने और मसालों का मिश्रण है। 

"चना जोर गरम" कुमार, दिलीप कुमार और हेमा मालिनी अभिनीत देशभक्ति ड्रामा "क्रांति" के एक गाने का टाइटल भी है। प्राइम वीडियो के "एंग्री यंग मेन" के ट्रेलर लॉन्च सलमान खान ने ये बात कही। सलमान ने तब कहा कि ये फैक्ट है कि 87 साल के मनोज कुमार ने फिल्म लिखी थी।इन्होंने "क्रांति" का डायरेक्शन, एडिटोरियल और प्रोड्यूस भी किया था - 

सुपरस्टार ने कहा, "उन्होंने कहा है 'मैं इसे लिखता था, उन्हें सुनाता था और फिर वे ऐसा करते थे और चले जाते थे, लेकिन उन्होंने इसे लिखा था। ये बिल्कुल 'चना जोर गरम' जैसा था।" "क्रांति" के पोस्टर के मुताबिक, कहानी और पटकथा का श्रेय सलीम-जावेद को दिया गया है, जबकि संवाद का श्रेय कुमार को दिया गया है।