Elvish Yadav आए दिन सुर्खियों में बने रहते है, आए दिन उनसे जुड़ी कोई न कोई खबर लाइमलाइट में आ ही जाती है अब हाल ही Elvish Yadav ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्यों मनीषा रानी को अनफॉलो किया। एक इंटरव्यू के दौरान जब एल्विश से पूछा गया कि आपने और मनीषा ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, क्या कोई प्रॉब्लम हुई थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मनीषा से मेरी बात नहीं हुई और उसी ने पहले मुझे अनफॉलो किया था, ये भी मुझे किसी ने बताया था। ये अनफॉलो और ब्लॉक करना मुझे बच्चों वाली चीज लगती है।
मनीषा ने मुझे पहले अनफॉलो किया था बोले Elvish Yadav
You may also like

दीपिका पादुकोण ने बेटी के पहले जन्मदिन पर खुद बनाया केक, रणवीर संग मनाया खास सेलिब्रेशन.

करिश्मा कपूर के बच्चों की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, दिवंगत पिता की वसीयत को चुनौती.

‘जॉली LLB 3’ का ट्रेलर रिलीज, एक साथ नजर आएंगे दोनों जॉली.

AI से बनाई गई ऐश्वर्या राय की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने कोर्ट से की रोक लगाने की मांग.
