धारावाहिक निर्माता एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई को होगा। जो स्टारप्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। स्टारप्लस पर 2000 में प्रसारित हुआ धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2008 तक जारी रहा। इसके 1,833 एपिसोड प्रसारित हुए। सीरियल में स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी की भूमिका निभाई थी।
सीरियल में अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रूप में लौट रहे हैं। उनके साथ हितेन तेजवानी (करण विरानी के रूप में), गौरी प्रधान (नंदिनी विरानी), शक्ति आनंद (हेमंत विरानी), और कमलिका गुहा ठाकुरता (गायत्री विरानी) शामिल हैं, जिसमें बरखा बिष्ट प्रमुख भूमिका में शामिल हैं। 2000 के दशक की शुरुआत में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाली सीरियल था। इसकी कहानी तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी के इर्द-गिर्द घूमती है। धारावाहिक में वो अमीर विरानी परिवार की आदर्श बहू थी।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का 29 जुलाई होगा प्रीमियर
You may also like
दिवंगत अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई.
एक और दिन, एक और रिकॉर्ड ध्वस्त! ‘धुरंधर’ ने 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार.
सिंगर बी प्राक और मीरा बच्चन दूसरी बार माता-पिता बने.
राम गोपाल वर्मा ने की फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ, बताया भारतीय सिनेमा का 'क्वांटम लीप'.