Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

बिग बॉस 18 के पहले CONTESTANT का हुआ खुलासा

टीवी की दुनिया का नंबर 1 रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर पूरे ज़ोरों से अपना नया सीजन लेकर आने वाला है, बिग बॉस 17 के बाद बिग बॉस 18 छोटे पर्दे पर वापसी करने की तैयारियों में जुट गया है। बिग बॉस एक ऐसा CONTROVERSIAL शो है जो अपने हर नए सीजन के साथ viewers के दिलों में छाप छोड़ जाता है, हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा कॉन्सेप्ट होता है जिसे बिग बॉस के फेंस सीजन खत्म होने के बाद भी याद रखते है। 

नया सीजन आने की खुशी मिलते ही फेंस के मन में कौन कौन कॉन्सेप्ट सीजन में होंगे इसका उत्साह भी रहता है। हर बार की तरह इस बार भी लोगों के मन में सीजन के  पहले कॉन्सेप्ट की EXCITEMENT है । 

AERGBB

शो के फेंस इस सोच में है कि इस बार भी कोई नया कपल सीजन में आएगा या सिंगल्स ही शो को आगे बढाएंगे. इसी बीच सीजन के 1 कॉन्सेप्ट का नाम सामने आया है। ये और कोई भी बल्कि डिजिटल कंटेंट क्रिएटर पूजा शर्मा रेखा (Pooja Sharma Rekha) है , पूजा एक TRANSGENDER है और वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी है, पूजा का लुक रेखा से मेल खाता है इसलिए कई लोग उन्हे रेखा भी कहते है । 

HRTHG

अब आगे यह देखना है कि और कौन कौन बिग बॉस 18 में दिखाई देने वाला है ।