आपको बता दें कि, 21 जून को शुरू होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर शुक्रवार को पूरा हो रहा है। आज फिनाले की रात है।
अनिल कपूर की मेजबानी में हुए शो के टॉप- 5 फाइनलिस्ट में सना मकबूल (Sana Makbool), रणवीर शौरी, साईं केतन राव, कृतिका मलिक और नेजी शामिल हैं। रात 9 बजे से बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो जाएगा।
आज की रात इन टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होगा और तीसरे सीजन का विनर मिल जाएगा। शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, जबकि दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव रहे थे। इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने इस शो को होस्ट किया है।