अनुपम खेर की होम प्रोडक्शन फिल्म "द सिग्नेचर" का प्रीमियर चार अक्टूबर को जीफाइव पर होगा। फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मराठी फिल्ममेकर गजेंद्र अहिरे ने किया है। ये उनकी 2013 की मराठी फिल्म "अनुमति" का हिंदी रूपांतरण है। अनुपम खेर ने खुलासा किया कि अभिनेता रणवीर शौरी ने फिल्म में बिना कोई फीस लिए काम किया है। उनके मुताबिक इससे इस फिल्म को लेकर उनका कमिटमेंट साफ झलकता है।
फिल्म 'सिग्नेचर' में अनुपम खेर, एक ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी कोमा में पड़ी पत्नी को बचाने की कोशिश में जुटे दिखते हैं। अनुपम खेर का कहना है कि वे इस फिल्म की स्टोरी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने माना कि वे पूरी फिल्म के दौरान रोए।
फिल्म में किसी अपने खास के लिए "डू नॉट रिससिटेट" (डीएनआर) आदेश पर हस्ताक्षर करने के फैसले को दिखाया गया है। अनुपम खेर का मानना है कि ये विषय दर्शकों को पसंद आएगा। फिल्म में अनुपम खेर की साथी कलाकार महिमा चौधरी ने उनकी तारीफ की। महिमा का मानना है कि फिल्म के दुख को फिल्टर के पीछे छिपाने का विषय आज के दर्शकों को पसंद आएगा।