उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब जल्द ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। वैसे तो यूपीएमएसपी ने अभी रिजल्ट की कोई तारीख नहीं बताई है, लेकिन पिछले वर्षों की परंपरा के अनुसार, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ही आ जाने चाहिए। जिस वक्त यूपी 10वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे, उसी वक्त परीक्षार्थी ऑनलाइन अपने मार्क्स चेक कर पाएंगे। यूपीएमएसपी की तरफ से तीन वेबसाइटों पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। ये हैं upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmsp.edu.in
इन तीन वेबसाइटों upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmsp.edu.in में किसी एक पर जाएं। इस पेज पर दो लिंक्स मिलेंगे। एक में 10वीं और दूसरे में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम होंगे। आप अपनी कक्षा के अनुसार सही लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें आपको रोल नंबर समेत अन्य डीटेल भरने होंगे। सारे सही डीटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
सबमिट करते ही आपके सामने आपका मार्कशीट आ जाएगी। इसमें किस विषय में कितने नंबर आए हैं, विषयवार अंकित रहेगा। आप अपने मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा जरूर करें ताकि अगली कक्षा में एडमिशन के वक्त यह काम आए। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आने की पूरी संभावना है। रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और बाकी जरूरी डीटेल्स संभालकर रखें ताकि घोषणा होते ही आप रिजल्ट चेक कर सकें। हालांकि, एक साथ लाखों परीक्षार्थियों के वेबसाइट पर जाने से अक्सर वेबसाइट हैंग हो जाती है और तुरंत रिजल्ट नहीं मिल पाता है। अगर ऐसा हो तो थोड़ा धैर्य रखें। जैसे ही वेबसाइट पर क्लिकिंग कम होगी, आपका काम हो जाएगा।