सरकारी नौकरी का बिल्कुल ताजा अपडेट आ गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट, रिकॉर्ड कीपर, ऑफिसर असिस्टेंट (अकाउंटेंट) समेत अन्य पदों पर भर्ती घोषित की है। इस भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है, आवेदन पत्र भरने का लिंक भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर 5 अप्रैल से एक्टिव हो चुका है। जिसमें अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं फॉर्म में 5-7 मई तक सुधार किया जा सकेगा। इसकी परीक्षा तिथि भी नोटिफिकेशन में बताई गई है। उत्तराखंड ग्रुप सी की यह भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों के लिए है।
उत्तराखंड में सरकारी असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी लेने के लिए उम्मीदवारों के पास बी.कॉम या बीबीए कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अकाउंटेंसी में मास्टर्स कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य हैं। रिकॉर्ड कीपर के लिए 12वीं पास, ऑफिसर असिस्टेंट के लिए कॉमर्स बैचलर डिग्री, कैशियर डाटा एंट्री के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों को हिंदी टाइपिंग 4000 Key प्रति घंटे की स्पीड से आनी चाहिए। ऑफिस असिस्टेंट के लिए यह स्पीड 6000 Key की रखी गई है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
आयुसीमा
एज लिमिट- न्यूनतम उम्र 18-21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। आरक्षित वर्गों को ऊपरी एज लिमिट में नियमानुसार छूट का प्रावधान भी किया गया है। 1 जुलाई 2025 के आधार पर आयुसीमा की गणना की जाएगी।
सैलरी- वेतन पदानुसार अलग-अलग तय किया गया है। जो 21,700 रुपये से लेकर 94,300 रुपये प्रति माह तक होगा।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/ईडब्लूएस अभ्यर्थियों को 150 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
परीक्षा तिथि- 06 जुलाई 2025