Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Noida में ठंड का प्रकोप, आज से सुबह 9 बजे खुलेंगे स्कूल

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अभी भी कम नहीं हुआ है, जिसके चलते नोएडा प्रशासन ने ग्रैप-3 के तहत स्कूलों को हाईब्रिड मोड पर चलाने का निर्देश दिया है. गौतमबुद्धनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने निर्देश में कहा है कि गौतमबुद्धनगर के कक्षा-1 से कक्षा-05 के समस्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए हाईब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित कराई जाए. 

बता दें कि इससे पहले स्कूलों की टाइमिंग बदलने को लेकर डीएम मनीष शर्मा ने भी आदेश जारी किया था. उनकी तरफ से सभी स्कूलों को अपना समय बदलने के लिए कहा गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा में बीते कुछ दिनों से ठंड तेजी से बढ़ रही है. तापमान 5 से 6 डिग्री तक कम हुआ है. अभी तक स्कूली बच्चों को कड़ाके की ठंड में भी जल्दी उठना पड़ रहा था, लेकिन अब स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर बच्चों को बड़ी राहत देने की कोशिश की गई है. अब सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खोले जाएंगे हैं.

बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. हवा में ठंड का एहसास रहेगा. ऐसे में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है.

नोएडा में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया था और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया था. यानी कि एक बार फिर से प्रदूषण खतरे की तरह आ गया है. एक बार फिर से लीनियर प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटल, हाइवे प्रोजेक्ट को छोड़ निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. साथ ही बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.