Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Delhi: ग्रेटर कैलाश में दीवार गिरने से एक शख्स घायल, पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Delhi: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में शुक्रवार को एक दीवार का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें एक चालक दबकर घायल हो गया और वहां खड़ी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि लगभग 30 से 35 फीट लंबी इस दीवार का रखरखाव टाटा टेलीकॉम और वन विभाग मिलकर करते थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन और पुलिसकर्मियों को फौरन मौके पर भेजा गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि मौके पर पहुँचने पर पुलिस अधिकारियों ने पाया कि चालक मनोज को मामूली चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया, "ये सुबह साढ़े दस के आसपास दीवार गिरी है। और यहां एक लड़का गाड़ी साफ कर रहा था वो भी उस दीवार के नीचे दब चुका था। फिर ऐन मौके पर इधर से लोग आए फिर उसके निकाला बाहर। उसके बाद उसको जिप्सी आई फिर उसे ट्रॉमा सेंटर ले गई।"

अधिकारियों ने मौके पर जायकर हालात का जायजा लिया और आसपास के लोगों को सलाह दी कि वे दीवार के पास गाड़ियां को खड़ा करने या खुद खड़े होने से बचें, क्योंकि ये दीवार पुरानी और असुरक्षित है। डीसीपी ने कहा, "टाटा टेलीकॉम और वन विभाग दोनों को आगे इस तरह किसी भी हादसे को रोकने के लिए तत्काल मरम्मत करने के लिए सूचित दे दी गई है। वहीं दीवार ढहने के कारणों की जाँच जारी है।"