नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव प्रचार के दौरान हर वर्ग, हर समाज के लोगों का जिस उत्साह से समर्थन मिल रहा है उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि अग्रवाल का फिर से सांसद बनना तय है। जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में कल शनिवार को कांग्रेस प्रमुख श्री राहुल गांधी की अशोक विहार रामलीला मैदान में विशाल जनसभा होगी। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव प्रचार के दौरान चांदनी चौक लोकसभा के प्रत्येक क्षेत्र में हर वर्ग, हर समाज के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है लोग समर्थन देते हुए उन्हें जीत का भरोसा दिला रहे है।
जयप्रकाश अग्रवाल ने आज सुबह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अपने सर्मथकों, सैकड़ों कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय नेताओं के साथ चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क साधा। अग्रवाल ने सुबह जोगीवाड़ा इलाके में स्थित भैरव मंदिर और दादी रानी सती मंदिर में माथा टेक कर अपनी पदयात्रा शुरू की इस दौरान अग्रवाल के स्वागत में ढोल ताशे नपीरी वाले भी थे। जयप्रकाश अग्रवाल ने पुरानी दिल्ली के जोगीवाड़ा, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, दरीबा, हिम्मतगढ़, हमदर्द चौक, मोहल्ला खटीक, कूंचा पाती राम, वाल्मीकि मंदिर, सहित नौघरा व गली परांठे वाली आदि इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क साधा और चुनाव में वोट देने की अपील की। पदयात्रा के दौरान जयप्रकाश अग्रवाल का जगह-जगह फूलों की वर्षा से तथा माला आदि पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया गया। प्रचार में लोग उन्हें सर आंखों पर बैठे हुए कह रहे थे कि चुनाव में उनकी जीत कोई नहीं रोक सकता। पदयात्रा के दौरान पूरा चांदनी चौक इलाका "25 मई ,भाजपा गई, एंव बीजेपी नहीं सिर्फ अपने जे पी" आदि नारों से गूंजायमान रहा।
इस दौरान जयप्रकाश अग्रवाल के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक प्रहलाद सिंह साहनी, दिल्ली कैमिकल मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रमुख व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मिर्जा, निगम पार्षद पुर्नदीप सिंह साहनी, सादिक मोहम्मद, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुप्ता पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन, निगम पार्षद राकेश कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता मुख्य रूप से शामिल थे।
अग्रवाल प्रचार ने पदयात्रा में मिले लोगों के स्नेह और समर्थन के लिए उनका आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे उनकी सलाह से क्षेत्र में काम करेंगे और उनकी आवाज पुरजोर ढंग से संसद में उठाएंगे।
जयप्रकाश अग्रवाल समर्थन में वाल्मीकि पार्क गुडमंडी राजपुरा, कमला नगर व जामा मस्जिद उर्दू बाजार में मीटिंग आयोजित की गई। इन मीटिंग्स में मौजूद लोगों जिनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ने अग्रवाल को पूर्ण बहुमत से चुनाव में जिताने का संकल्प लिया।