New Delhi: दिल्ली के कालकाजी इलाके में हुई भारी बारिश के दौरान गुरुवार सुबह एक पेड़ सड़क पर वाहनों के ऊपर गिर गया, जिससे 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के ‘पेल्विक फ्रैक्चर’ हो गया। पुलिस ने जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया और इसमें देखा जा सकता है कि फुटपाथ से कुछ इंच की दूरी पर स्थित विशाल पेड़ सड़क से उखड़कर यात्रियों पर गिर गया। पेड़ कुछ गाड़ियों पर गिरा, जिनमें एक मोटरसाइकिल भी शामिल थी।
इस मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और उसकी बेटी सवार थे। यहां एक वीडियो में घटनास्थल पर गिरे हुए पेड़ और मोटरसाइकिल के बीच फंसी हुई एक लड़की देखी जा सकती है, जबकि छाता लिए हुए कई लोग उनके आसपास इकट्ठा हो गए, जो लड़की और उसके पिता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर कालकाजी के पारस चौक के पास एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क के किनारे लगा एक पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तुगलकाबाद निवासी सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) के वहां से गुजरते समय पेड़ गिरा, जिससे वह दोनों इसकी चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उस व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के ‘पेल्विक फ्रैक्चर’ हो गया। पेल्विक से आशय शरीर के पेड़ू क्षेत्र से है पुलिस के अनुसार, सुधीर पुरानी दिल्ली स्थित डीयूएसआईबी रैन बसेरे में ‘केयरटेकर’ थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी हैं। इस घटना में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
हालांकि कार के अंदर मौजूद उसके मालिक को कोई चोट नहीं आई और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कार मालिक के भाई अमित चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘मैं अपने कार्यालय में था, मैंने अपने भाई से पूछा कि क्या वह अपने कार्यालय के लिए निकला तो उसने मुझे बताया काम पर जाते समय उसकी कार पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई।’’
स्थानीय निवासी शिवानी चौहान ने कहा, ‘‘यह एक बहुत बड़ा पेड़ था। जब पेड़ गिरा, तब वे सड़क से गुज़र रहे थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बेटी को अस्पताल ले जाया गया।’’ शिवानी चौहान ने बताया, ‘‘कार मालिक कालकाजी जी ब्लॉक का निवासी है। यह सरकार की ओर से बड़ी लापरवाही है।’’
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की बेटी का सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पेड़ को सड़क से हटाने के लिए ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ तैनात की गई। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के मकसद से क्षेत्र में पेड़ों की आवश्यक छंटाई करने के लिए सतर्क कर दिया गया है।