Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

चांदनी चौक की दुकान में लगी आग

उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान और संपत्ति जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग मारवाड़ी कटरा, नई सड़क में लगी थी।

शुरुआत में दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन जैसे ही आग दूसरे दुकानों तक फैल गई, 26 और गाड़ियों को काम पर लगाया गया।

करीब 150 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित किया। 

करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मारवाड़ी कटरा रोड पर कपड़े की दुकान में आग लगी थी। आग की लपटों की चपेट में करीब 50 दुकानें आ गईं। आग बुझाने के दौरान कई दुकानों की छत और दीवारें गिर गईं, जिसकी वजह से आग को काबू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।