Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष दिल्ली पहुंची, व्यापार और टैरिफ पर पीएम मोदी से करेंगी बातचीत

New Delhi: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन गुरुवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंची। जहां पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लेयेन का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक नृत्य के कार्यक्रम को भी देखा। इस यात्रा का मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच व्यापार, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में दोतरफा सहयोग का विस्तार करना है।

वॉन डेर लेयेन के साथ यूरोपीय संघ (ईयू) कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स भी हैं और दोनों ही कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक नए रणनीतिक एजेंडे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। उम्मीद है कि दोनों नेता महत्वाकांक्षी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत का जायजा लेंगे। 

यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने कहा कि यूरोपीय संघ चीन के चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए  भारत के साथ व्यापार संबंधों को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि यूरोपीय संघ भारत से कारों, शराब और कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने के लिए कह सकता है।

बता दें कि ये उच्च स्तरीय यात्रा यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ के कुछ दिनों बाद हो रही है, वॉन डेर लेयेन भारत से रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों के इंप्लीमेंटेशन में मदद करने का आग्रह कर सकते हैं। यूरोपीय संघ भी भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा संबंधों का विस्तार करने का इच्छुक है, खास तौर से इंडो-पैसिफिक में, जहां पर चीन अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है।