Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

दिल्ली की अदालत लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद की जमानत याचिका पर कर सकती है सुनवाई

दिल्ली की अदालत लोकसभा सांसद राशिद इंजीनियर की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई कर सकती है। सांसद राशिद 2017 के जम्मू कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में 2019 से जेल में बंद है। इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल रशीद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को हराया था।

एडिशनल सेशन जज (एएसजे) चंदर जीत सिंह ने 20 अगस्त को एनआईए को नोटिस जारी किया था और उसे रशीद की याचिका पर 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।

अदालत ने इससे पहले पांच जुलाई को सांसद पद की शपथ लेने के लिए राशिद को पैरोल पर रिहा किया था। राशिद कथित आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए के लगाए गए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत 2019 से जेल में है। फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं।