दिल्ली में जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 231 दर्ज किया गया, जो पिछले पांच वर्षों में इस तिमाही के दौरान सबसे कम रहा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को ये जानकारी दी। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना तैयार करने वाले सीएक्यूएम ने बताया कि 2025 में जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान पिछले पांच वर्षों में वायु गुणवत्ता सबसे अच्छी दर्ज की गई।
सीएक्यूएम ने बताया कि जनवरी से मार्च का औसत एक्यूआई 231 था, जबकि 2024 में ये 250, 2023 में 240, 2022 में 241 और 2021 में एक्यूआई 278 रहा था। सीएक्यूएम के मुताबिक, 2025 में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब एक्यूआई 400 के पार गया हो। सीएक्यूएम ने बताया कि 2021 में छह दिन, 2022 में एक, 2023 में तीन और 2024 में तीन दिन एक्यूआई 400 के पार रहा था।
सीएक्यूएम के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही के दौरान दिल्ली में 36 दिन एक्यूआई 200 से नीचे रहा था, जबकि 2021 में 13 दिन, 2022 में 27, 2023 में 35 और 2024 में 41 दिन एक्यूआई 200 से नीचे रहा था। आयोग ने बताया कि मौसम की अनुकूल स्थिति और कई एजेंसियों के प्रयासों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।