Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

विवादित ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेड़कर को आज दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। यह कार्रवाई उन आरोपों के सिलसिले में की जा रही है, जिनमें पूजा खेड़कर पर कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों और गलत जानकारी के आधार पर सिविल सेवा में चयनित होने का आरोप है। पूजा खेड़कर के खिलाफ दर्ज शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने विकलांग श्रेणी (PWD) का फायदा उठाने के लिए गलत मेडिकल दस्तावेज प्रस्तुत किए। साथ ही, ओबीसी आरक्षण का लाभ लेने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र में हेरफेर की आशंका जताई गई है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है और आज पूजा खेड़कर को पूछताछ के लिए बुलाया गया, ताकि उन दस्तावेजों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली जा सके, जिनके आधार पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में आरक्षण का लाभ प्राप्त किया। पूछताछ के दौरान उनसे उनके दाखिल किए गए प्रमाणपत्रों, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के स्रोत और वैधता के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं।

बता दें कि पूजा खेड़कर का नाम तब सामने आया जब वह महाराष्ट्र में अपनी ट्रेनिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करती पाई गई थीं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सरकारी गाड़ी, नाम की प्लेट और अन्य सुविधाएं अपने पद की पात्रता से पहले ही इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे उनका मामला मीडिया की सुर्खियों में आ गया।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच शुरू की है। यदि उनके खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए, तो उनकी नियुक्ति रद्द की जा सकती है। फिलहाल पूजा खेड़कर से पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। आने वाले दिनों में इस केस में और भी खुलासे होने की संभावना है।