दिल्ली की कोर्ट आज कथित एक्साइज घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
कोर्ट ने इसी मामले में पांच जून को केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। तब केजरीवाल ने मेडिकल के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
जज ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में केजरीवाल की मेडिकल जरूरतों का ख्याल रखने का निर्देश दिया था। जज ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी 19 जून तक बढ़ा दी थी।