Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

सीएम रेखा ने BSF कैंप के वृक्षारोपण अभियान में लिया हिस्सा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के छावला इलाके में बीएसएफ कैंप में वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया, जहां एक घंटे के अंदर 1,000 आम के पौधे लगाए गए। गुप्ता ने देश की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की तारीफ की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्हें बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर दुख जताया कि 1982 में स्थापित छावला स्थित बीएसएफ कैंप में अभी भी पाइप से पानी की सुविधा नहीं है। गुप्ता ने कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत मटियाला विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों में एक घंटे के भीतर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे।