Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, बीजेपी कार्यकर्ता वीरेंद्र तिवारी झुलसे

साउथ दिल्ली के आया नगर इलाके में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट के बाद स्कूटी में आग लग गई। हादसे में बीजेपी कार्यकर्ता वीरेंद्र तिवारी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा बीजेपी आयानगर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधेश पांडे के घर पर हुआ, जब वीरेंद्र तिवारी उनसे मिलने पहुंचे थे। स्कूटी में अचानक हुए विस्फोट से तिवारी 70–80% तक झुलस गए। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा लगातार परिवार के संपर्क में हैं और बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं। बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष रमेश अमवावता ने बताया कि वीरेंद्र तिवारी की हालत स्थिर बनी हुई है और परिवार को एक लाख रुपये की मदद दी गई है।