Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी के साथ खत्म हुआ गणतंत्र दिवस समारोह, 31 भारतीय धुनों से गूंजा विजय चौक

New Delhi: गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक बीटिंग रिट्रीट समारोह सोमवार को दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित किया गया। दिल्ली के रायसीना हिल्स पर भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के म्यूजिक बैंड्स ने अपनी धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के साथ पारंपरिक 'बग्गी' में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। 

जैसे ही बग्गी से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं पुराने समय की याद आ गई, जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी।'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आम जनना ने हिस्सा लिया। 

ढलते सूरज के साथ सैनिक भारतीय धुनों पर मार्च कर रहते नजर आए। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के म्यूजिक बैंड ने 31 मनमोहक धुनें बजाईं। 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी की शुरुआत 1950 की शुरुआत में हुई जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने सामूहिक बैंड के जरिए अनूठे समारोह को स्वदेशी रूप से विकसित किया।