Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

एअर इंडिया ने वायरलेस इन फ्लाइट मनोरंजन सेवा शुरू की

एअर इंडिया ने वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट यानी चौड़े आकार के विमानों में उड़ान के दौरान वायरलेस इनफ्लाइट मनोरंजन सेवा शुरू कर दी है। कई यात्री टाटा समूह की एयरलाइन के कुछ विमानों में गड़बड़ियों और इनफ्लाइट इंटरटेनमेंट ना होने की शिकायत करते रहे हैं। अब एयरलाइन अपने पुराने बेड़े में सुधार कर रही है और नए विमान शामिल कर रही है।

कंपनी के मुताबिक नई मनोरंजन सेवा ‘विस्टा’ को छोटे विमानों में भी मुहैया करवाया जाएगा। ये हाल ही में शामिल किए गए बी777 और ए350 विमानों में नहीं होगी। विस्टा में यात्री अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फ्लाइट ट्रैकिंग के लिए लाइव मैप डिस्प्ले भी होगा।