Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

Haryana: जासूसी मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को झटका, न्यायिक हिरासत तीन सितंबर तक बढ़ाई

Haryana: हरियाणा में हिसार की एक अदालत ने सोमवार को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत तीन सितंबर तक बढ़ा दी, जिन्हें मई में जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। मेल्होत्रा ​​न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सुनील कुमार के समक्ष पेश हुईं, जिन्होंने उन्हें तीन सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, उनके वकील कुमार मुकेश ने बताया।

हिसार की रहने वाली और "ट्रैवल विद जेओ" नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाली मल्होत्रा ​​को हिसार पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार किया था। उन्हें न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया और उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। नौ जून को एक अदालत ने उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस ने तब जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया था कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है।

हिसार पुलिस ने पहले कहा था कि ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिससे पता चले कि मल्होत्रा ​​की सैन्य या रक्षा संबंधी किसी भी जानकारी तक पहुँच थी, लेकिन दावा किया कि वो कुछ लोगों के संपर्क में थीं और उन्हें पता था कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंट हैं।

पुलिस सूत्रों ने पहले कहा था कि वो नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में थी। भारत ने 13 मई को कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण दानिश को निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने मई में दावा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां ​​मल्होत्रा ​​का इस्तेमाल कर रही थी।