Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, लिखित परीक्षा से होगा चयन

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 52 खाली पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स को 15 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। 

जारी सूचना के अनुसार, ट्रेनी इंजीनियर के 20 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, प्रोजेक्ट ऑफिसर के 01 और प्रोजेक्ट इंजीनियर मैटेरियल मैनेजमेंट के 01 पदों पर तैनाती होगी।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। लिखित एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार और फाइनल सेलेक्शन पाने वाले कैंडिडेट्स के नाम आधिकारिक वेसबाइट पर जारी की जाएगी।