Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

यूपीएससी ने ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, महज 25 रुपये लगेगा भर्ती शुल्क

संघ लोक सेवा आयोग ने ट्रांसलेटर और असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2023 है।

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को महज 25 रुपये में फीस जमा करना होगा। वहीं, महिला/ एससी/एसटी/ दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकेगा।

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लें, क्योंकि दोनों पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और भर्ती से जुड़ी अन्य नियम और शर्तें अलग-अलग हैं। इसलिए इनकी जांच कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें।