Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा चयन

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 115 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए योग्यता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

वॉक इन इंटरव्यू के आयोजन 14 दिसंबर 2023 को किया जायेगा। वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के समय अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट फोटोग्राफ एवं सभी आवश्यक दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी एवं ओरिजिनल दस्तावेज लेकर निर्धारित पते पर पहुंच सकते हैं।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ पीजी डिग्री/ डीएनबी आदि किया हो। इसके साथ ही इंटरव्यू की तिथि 14 दिसंबर 2023 को अभ्यर्थी ने 45 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो।