छत्तीसगढ़ में बिजली बिल के दाम बढ़ने से आम लोगों के साथ साथ अब लोहा कारोबारियों की मुसीबत बढ़ गई है। दाम बढ़ने से प्रदेश के लगभग 10 फिसदी फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर है।
छ्त्तीसगढ़ में बिजली की बढ़ी हुई दर को लेकर लोहा कारोबारियों ने विरोध जताया है। इसके चलते उत्पादन लागत बढ़ने से प्रदेश के 10 फीसदी फैक्ट्रियों के बंद होने की आशंका जताई है। इससे जुडे़ अन्य सहयोगी फैक्ट्री और इसकी चेन से जुडे़ कारोबार पर असर पड़ेगा।