छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (एसईसीएल) के खदान में भारी बारिश के दौरान एक अधिकारी पानी में बह गए। पुलिस के अनुसार एसईसीएल की खुली कोयला खदान के एक हिस्से में पानी भरने से खदान के सीनियर अंडर मैनेजर जितेंद्र नागरकर पानी में बह गए।
पुलिस ने बताया कि कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के कुसमुंडा कोयला खदान में शाम लगभग चार बजे अधिकारी और कर्मचारी खदान का निरीक्षण कर रहे थे।
जब अधिकारी खदान का निरीक्षण कर रहे थे, तब खदान में ढलान से अचानक भारी मात्रा में पानी बह गया। वहां मौजूद नागरकर और एक अन्य अधिकारी उसमें बह गए। एक अन्य अधिकारी किसी तरह सुरक्षित रहने में कामयाब रहे, लेकिन नागरकर संभल नहीं पाए।