छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में घर की दीवार गिरने से दो मासूम बच्ची और दादी की मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. घर की दीवार गिरने से महिला धानमंतिया 53 वर्ष और दो बच्ची मलबे में दब गई, जिसमें एक डेढ़ साल और दूसरा ढाई साल की है. तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चियां, अपनी दादी के साथ घर पर थीं, जबकि माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। इसी दौरान कच्ची दीवार के गिरने से तीनों उसके नीचे दब गए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बारिश के कारण कच्ची दीवार कमजोर हो गई थी, जिससे वह गिर गई। घटना के बाद बच्चों के पिता ने पड़ोसियों की मदद से तीनों को पड़ोसी सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।