Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़: जशपुर के टमाटर किसान परेशान, कीमत में भारी गिरावट से लागत निकलना भी मुश्किल

छत्तीसगढ़ के जशपुर में टमाटर उगाने वाले किसान परेशान हैं। देश भर में टमाटर की मांग घटी है। इससे टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। किसानों ने बताया कि टमाटर की थोक कीमत घटकर मात्र एक से दो रुपये प्रति किलो रह गई है। किसानों का कहना है कि उन्हें उपज की लागत भी नहीं मिल रही है।

यहां तक कि कुछ किसानों ने खेत में ही टमाटर छोड़ दिए हैं, जिसे गांव वाले बेरोक-टोक ले जा सकते हैं। किसानों का कहना है कि पहले उन्हें हर 50 किलो टमाटर के लिए 200 से 300 रुपये मिलते थे। अब कीमत घटकर 50 से 100 रुपये रह गई है। जशपुर छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में टमाटर उत्पादन के अग्रणी इलाकों में एक है।