Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन यानी कि एनटीपीसी की ओर से विभिन्न ब्रांच के अंतर्गत EET यानी कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है वे इसमें शामिल होने के लिए एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित की गयी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक ही आवेदन कर सकते हैं, तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

एनटीपीसी की ओर से यह भर्ती कुल 495 पदों पर निकाली गयी है। ब्रांच के अनुसार एनटीपीसी की ओर से इलेक्ट्रिकल के 120 पदों, मैकेनिकल के 200 पदों, इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन के 80 पदों, सिविल के 30 पदों और माइनिंग के 65 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।