Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनें रद्द, 4 से 20 अगस्त तक रहेंगी कैंसिल

 रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते रेलवे ने अलग-अलग तारीखों पर 72 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं 5 ट्रेनों को बीच में ही समाप्त और 22 को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ये असुविधा 19 अगस्त तक जारी रहेगी।

रेल प्रशासन के मुताबिक राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत 228 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा।

इस कार्य के अंतर्गत प्री-नॉन इंटरलोकिंग 4 से 13 अगस्त 2024 तक और नॉन इंटरलोकिंग 14 से 19 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा शुरू करने से पहले ऑनलाइन अपनी ट्रेन का अपडेट स्टेटस जरूर चेक कर लें।