Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

कई बड़ी वारदातों में शामिल 19 लाख के 5 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस बात की पुष्टि पुलिस ने की. पुलिस के मुताबिक पांचों नक्सलियों पर 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सलियों ने अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि वे पूर्व में नक्सलियों की ओर किए गए अत्याचारों और अमानवीय व खोखली माओवादी विचारधारा से निराश हैं.

पुलिस के मुताबिक सभी पांचों नक्सली राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और कल्याणकारी योजनाओं से भी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

ढेरआत्मसमर्पण करने वालों में कवासी दुला सोढ़ी बुधरा और मदकम गंगी शामिल हैं. ये तीनों माओवादियों की प्लाटून संख्या 30 में क्रमश डिप्टी कमांडर, सेक्शन कमांडर और सेक्शन ‘ए’ कमांड के रूप में सक्रिय थे. इन सभी पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था.

दो अन्य महिला कैडर जिनका नाम पोडियाम सोमदी और मड़कम आयते है. ये दोनों माओवादियों की किस्टाराम एरिया कमेटी में दर्जी टीम की सदस्य थी. इन पर 2-2 लाख रुपये का इनाम था.