छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बरठीं बाजार में सात माह पहले 35 लाख खर्च करके सड़क की टारिंग की थी। लेकिन बरसात शुरू होते ही टारिगं उखड़ने लग गई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से इसकी मरम्मत की मांग की है, ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।
स्थानीय पंचायत के सदस्यों ने बताया कि कुछ साल से बरठीं मुख्य बाजार की सड़क की खस्ता हालत हो गई थी। सड़क की दशा सुधारने के लिए सरकार व विभाग के पास दुकानदारों द्वारा गुहार लगाई जाती रही। सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए सरकार व विभाग ने लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बरठीं बाजार की सड़क को पक्का करवाया, लेकिन अब उखड़ना शुरू हो गई है।
लोगों द्वारा विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद भी विभाग ने मरम्मत नहीं की। इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है।