छत्तीसगढ़ में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में नक्सली-जवान के बिच मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए। वहीं दो जवान भी घायल हुए।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के वंडोली गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि मृत नक्सलियों के पास एके 47 समेत कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें नागपुर रेफर किया गया है। मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से लगे महाराष्ट्र् के गढ़चिरौली में हुई है।