भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का साथ देते हुए कहा कि वो अभी भी अपना बेस्ट देने के लिए बेताब हैं और ऑस्ट्रेलिया खिलाफ जोरदार वापसी करेंगे। गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की 0-3 से हार के बाद वो काफी दबाव में नहीं हैं।
हेड कोच गौतम गंभीर ने प्री डिपार्चर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "ड्रेसिंग रूम में कमाल के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।" उन्होंने कहा, "मुझे परेशानी महसूस नहीं हो रही है। भारतीय टीम को ट्रेन करना सम्मान और सौभाग्य की बात है।" टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महसूस होता है जब टीम बदलाव के दौर में थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं। बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं कुछ ऐसा देख रहा हूं। जो सोच से काफी बढ़कर है। उस ड्रेसिंग रूम में कमाल के खिलाड़ी हैं जो अच्छा खेलने के लिए बेताब हैं।"
गौतम गंभीर ने बताया कि अगर रोहित शर्मा कुछ पर्सनल वजहों से मौजूद नहीं होते हैं तो सीरीज के शुरूआती पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमरा टीम को लीड करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि टीम के पास सलामी बल्लेबाज की जगह के लिए के. एल. राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ऑप्शन में हैं।
बदलाव हो या न हो, टीम के सीनियर खिलाड़ी जीत के लिए बेताब हैं: गौतम गंभीर
You may also like

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की, तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड.

French Open 2025: चिराग-सात्विक की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर, उन्नति हुड्डा जीतीं.

लेफ्टिनेंट कर्नल बने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, राजनाथ सिंह और उपेंद्र द्विवेदी ने किया सम्मान.

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहुंचे शिरडी.
