पाकिस्तान के ताजा हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से खुद को अलग कर लिया है। यह दर्दनाक घटना पक्तिका प्रांत के उरगुन ज़िले में हुई, जहां पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में कबीर, सिबगातुल्लाह और हारून नाम के तीन अफगानी क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
बोर्ड ने इस हमले को “खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति” करार दिया है और मारे गए खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा – अल्लाह शहीदों को जन्नत में ऊंचा मुकाम दे, घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले और परिवारों को इस कठिन समय में सब्र और हिम्मत प्रदान करे। अफगान क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया कि वह अब उस त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा नहीं रहेगा, जिसमें नवंबर में पाकिस्तान और श्रीलंका को शामिल होना था। बोर्ड का कहना है कि जिस देश की सेना हमारे खिलाड़ियों पर बम बरसा रही हो, उसके साथ खेलना असंभव है।
पाकिस्तान के हमले में तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स की हुई मौत, ट्राई सीरीज खेलने से किया मना
You may also like

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की, तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड.

French Open 2025: चिराग-सात्विक की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर, उन्नति हुड्डा जीतीं.

लेफ्टिनेंट कर्नल बने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, राजनाथ सिंह और उपेंद्र द्विवेदी ने किया सम्मान.

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहुंचे शिरडी.
