Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

एक T20 World Cup में इन टीमों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

रविवार से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था. इन 17 सालों में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. लेकिन क्या आप जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में के एक संस्करण में किस टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं?

ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का रहा दबदबा...

टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने एक वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 239 छक्के लगाए थे. वहीं, दूसरे पायदान पर पाकिस्तान है. 220 छक्के जड़े थे. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है. टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में वेस्टइंडीज के नाम रिकॉर्ड 219 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इन टीमों के बाद इंग्लैंड का नंबर है. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 216 छक्के लगाए हैं.