राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह है क्योंकि दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। एक ओर जहां राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी, वहीं बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से शिकस्त मिली है।
आरसीबी ने अब तक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि आरआर को दो जीत मिली हैं और वह सातवें पायदान पर है।
1. संजू सैमसन बनाम भुवनेश्वर कुमार
संजू सैमसन और भुवनेश्वर कुमार के बीच की जंग इतिहास में दर्ज है। अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 18 आईपीएल मुकाबलों में आरआर कप्तान को चार बार आउट किया है। सैमसन का भुवी के खिलाफ स्ट्राइक रेट 128.26 है, लेकिन पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट में सिर्फ 74.50 की हैं। इस मुकाबले में सैमसन की नजर जहां वापसी पर होंगी और भुवी फिर से शिकंजा कसने का लक्ष्य रखेंगे।
2. रियान पराग बनाम क्रुणाल पांड्या
रियान पराग इस सीजन में राजस्थान की बल्लेबाजी लाइनअप में अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, लेकिन क्रुणाल पंड्या बीच के ओवरों में उनके संयम की परीक्षा ले सकते हैं। हालांकि पराग को टी20 में बाएं हाथ के स्पिनर ने कभी आउट नहीं किया है, लेकिन वह हावी होने में भी कामयाब नहीं रहे हैं। उन्होंने 93.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऐसे में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
3. विराट कोहली बनाम जोफ्रा आर्चर
आईपीएल के अब तक के सफर में जोफ्रा आर्चर बेहतरीन फॉर्म चल रहे हैं। उनकी तेज गति पावरप्ले के दौरान विराट कोहली को परेशान कर सकती है। कोहली ने आर्चर की 26 गेंदों पर बिना आउट हुए 30 रन बनाए हैं, लेकिन अक्सर उन्होंने संयमित रवैया अपनाया है। दोनों खिलाड़ियों के शानदार फॉर्म में होने के कारण, यह मुकाबला पारी की दिशा तय कर सकता है।
RR Vs RCB: राजस्थान को उसके घर में RCB की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
You may also like

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की, तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड.

French Open 2025: चिराग-सात्विक की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर, उन्नति हुड्डा जीतीं.

लेफ्टिनेंट कर्नल बने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, राजनाथ सिंह और उपेंद्र द्विवेदी ने किया सम्मान.

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहुंचे शिरडी.
