Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

MP: कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम को लेकर राजनीति शुरू, बीजेपी सांसद के समर्थन में उतरी कांग्रेस

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने इस स्टेडियम को हॉकी के नाम करने की मांग को लेकर CM को पत्र लिखा है। कांग्रेस ने भी इसको लेकर समर्थन जाताया है। 

6 अक्टूबर को नव निर्मित शंकरपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच T20 मैच खेला जाएगा। शंकरपुर में नया स्टेडियम बनने के बाद अब ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम को हॉकी के नाम करने की मांग उठी है। ग्वालियर के भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम को हॉकी की गतिविधियों के लिए देने की मांग की है। सांसद के मुताबिक कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम का निर्माण हॉकी के महान खिलाड़ी के कैप्टन रूप सिंह के नाम पर किया गया था। इस स्टेडियम में पहले हॉकी की प्रतियोगिताएं आयोजित होती थी। अब नया स्टेडियम बनने के बाद इस स्टेडियम को फिर से हॉकी के लिए आरक्षित करने के लिए CM को पत्र लिखा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला ने सांसद की मांग का समर्थन किया है।

1988 से से लेकर 2010 तक रूप सिंह स्टेडियम में अब तक 12 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। साल 2010 में यहां साउथ अफ्रीका और भारत के बीच डे-नाईट वन-डे मैच हुआ था जिसमें सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों का मानना है कि कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम क्रिकेट इतिहास की एक धरोहर है। सांसद द्वारा रूप सिंह स्टेडियम को हॉकी के लिए आरक्षित करने की मांग को लेकर एसोसिएशन का कहना है कि ये तय करना शासन-प्रशासन का काम है। जो फैसला होगा हमे मंजूर होगा।

गौरतलब कि कैप्टन रूप सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर के महान खिलाड़ी रहे हैं। उन्हीं के नाम पर ग्वालियर में कैप्टन रूप सिंह हॉकी स्टेडियम बनाया गया था। शंकरपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद अब सांसद भारत सिंह ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम को फिर से हॉकी के लिए आरक्षित करने की मांग उठाई है। हालांकि इस मांग के पीछे दो दिग्गजों के बीच की खीचतान बताई जा रही है।