Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अनुबंध, पहले खिलाड़ियों का होगा हार्ड फिटनेस टेस्ट

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले 12 महीनों के लिए केंद्रीय अनुबंध देने से पहले हार्ड फिटनेस टेस्ट करेगा, जिससे वर्तमान में अनुबंधित खिलाड़ियों और बाकी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रदर्शन करने वालों को इसके दायरे में लाया जाएगा। फिटनेस टेस्ट छह से आठ सितंबर के बीच लाहौर में किया जाएगा और इस प्रक्रिया की निगरानी व्हाइट बॉल के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और टीम के फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर करेंगे।

इसके बाद खिलाड़ी चैंपियंस कप के लिए फैसलाबाद के लिए रवाना होंगे। बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, "फिटनेस टेस्ट मूल रूप से तय करेगा कि कौन से खिलाड़ी इस साल अनुबंध करेंगे, जबकि प्रदर्शन को भी प्राथमिकता दी जाएगी।" उन्होंने कहा, "दोनों विदेशी कोचों (कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी) ने सेलेक्टर्स और पीसीबी को साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए उनका पहला मानदंड उनकी फिटनेस स्थिति होगी।"

उन्होंने कहा कि कर्स्टन ने भी सेलेक्टर्स और बोर्ड अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कुछ खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल के बारे में इसी तरह की भावनाएं जताई थीं। उन्होंने कहा, "फिटनेस टेस्ट में ये निर्धारित करने के लिए सब कुछ शामिल होगा कि कोई खिलाड़ी कितना फिट है, जिम ट्रेनिंग, सहनशक्ति और सहनशक्ति दौड़, यो-यो और बाकी टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे।"

वर्तमान में, पीसीबी ने करीब 27 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध दिया गया है, लेकिन पिछले एक साल में सभी फॉर्मेटों में नेशनल टीम के प्रदर्शन को देखते हुए संकेत हैं कि इस बार ये संख्या कम की जाएगी। पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद खिलाड़ियों और बोर्ड अधिकारियों की काफी आलोचना हुई थी।